नई तकनीक से किया गया था पौधरोपण : ऑक्सीजन देने वाले 30 हजार पौधे

नई तकनीक से किया गया था पौधरोपण : ऑक्सीजन देने वाले 30 हजार पौधे: कम क्षेत्र में अधिक पौधों का आवरण व घना उपवन निर्माण करने का प्रयोग जापान में मियावॉकी इस वनस्पति वैज्ञानिक ने किया था. इस पद्धति के अनुसार भद्रावती में श्मशानभूमि के पास एक हेक्टेयर सरकारी जगह पर ऑक्सीजन देनेवाले 30 हजार पौधे लगाए गए. इन पौधों की ऊंचाई करीब 5 से 6 फुट हुई है....

Post a Comment

0 Comments